Telangana Tunnel Collapse: Nagarkurnool में सुरंग की छत ढहने से 8 मजदूर फंसे | वनइंडिया हिंदी

2025-02-22 5

Major accident in Telangana: तेलंगाना के नागरकुरनूल (Nagarkurnool) जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के निर्माणाधीन हिस्से में छत का एक हिस्सा गिरने से कम से कम 8 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है... तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है... मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, उन्होंने जिला कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं..

#TelanganaTunnelCollapse #TelanganaTunnel #Nagarkurnool

~HT.178~PR.338~GR.344~ED.394~

Videos similaires